नगर निगम ग्रेटर की कार्रवाई: 17 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला, 4 केन्टर सामान जब्त
जयपुर, 25 नवम्बर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देश और उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में इण्डिया गेट, बम्बाला पुलिया, सीतापुरा पुलिया और टोंक रोड पर अभियान चलाया गया।
इस दौरान 17 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया और 4 केन्टर सामान जब्त कर निगम के गोदाम में भिजवाया गया। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को मौखिक रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण न करें।
उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में अस्थाई या स्थायी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। भविष्य में उल्लंघन पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा या अन्य सख्त कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम की यह कार्रवाई शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से की गई। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नगर निगम के नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें।