राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक नगरीय वन में पौधारोपण तैयारियों का भी किया निरीक्षण
भिवाड़ी। बुधवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने रीको सभागार, भिवाड़ी में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट और ग्रेप योजना पर बैठक आयोजित की। इस दौरान बाबा मोहन राम मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में बन रहे नगरीय वन में पौधारोपण की तैयारियों का निरीक्षण भी किया गया।
जिला कलेक्टर के प्रयासों से अब तक जिले में 9,486 करोड़ रुपये के 156 एमओयू प्राप्त हुए हैं, और निवेशकों से निरंतर संपर्क बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। 24 नवंबर को खैरथल-तिजारा जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य जिले में निवेश को बढ़ावा देना है।
बैठक में वायु गुणवत्ता सुधारने हेतु ग्रेप के तहत विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने एमआरएसएम मशीनों से रोड स्वीपिंग, खुले में बर्निंग रोकने, सड़कों की सफाई, स्मोक गन और पानी का नियमित छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में बीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, डिप्टी एसपी भिवाड़ी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।