जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ई-मतदान क्विज का विमोचन
प्रथम तीन प्रतिभागियों का कॉफी विद कलक्टर के लिए होगा चयन
अलवर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मिनी सचिवालय में रामगढ क्षेत्र के मतदाताओं हेतु ई-मतदान क्विज का विमोचन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-मतदान क्विज का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा मतदाताओं की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करना है जिससे अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके इस हेतु रामगढ विधानसभा उप चुनाव 2024 के तहत मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 'ई-मतदान क्विज' की शुरूआत की गई है जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे जाऐंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु क्यू आर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन करके एवं https://zilaalwar-in/election- quiz-vbe24-ramgarh-php लिंक पर क्लिक करके अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी दर्ज कर 'ई-मतदान क्विज' प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम तीन प्रतिभागियों का 'Coffee with Collector' के लिए चयन किया जाएगा जिसके तहत तीनों प्रतिभागियों को जिला कलक्टर अलवर के साथ कॉफी पीने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित 4 केटेगरी जिनमें श्रेणीवार गोल्ड, सिल्वर, ब्रोन्ज एवं पार्टिशिपेट का डिजिटल प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रामगढ के मतदाताओं से ई-मतदान क्विज में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कायथवाल, जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ रामस्वरूप चौहान, जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं डीओआईटी के संयुक्त निदेशक चारू अग्रवाल एवं स्वीप प्रकोष्ठ से शिव कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।