ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया विद्यार्थियों ने सीखे हाथ धोने के तरीके
जयपुर टाइम्स
मण्डावा। मंडावा में मंगलवार को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन में आरयूआईडीपी परियोजना की जानकारी शहर के मुफ़ीदे आम पब्लिक सी. सै. स्कूल, बिसाऊ चौराहा में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर के दी गई। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य विषयों पर जागरुक किया गया। कैप-आर्यूआइडीपी के समुदायिक विकास अधिकारी अनिल रूहेला ने हाथ धोने के सिक्स स्टेप की जानकारी देते हुए हाथ धोने के फायदों के बारे मे विस्तार से बताया। साथ ही विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोकर दिखाए और सभी बच्चों के हाथ भी साबुन से धुलवाए।
सोशल सेफ़गार्ड योगेश आत्रेय ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर बताते हुए कहा कि विधार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होनें बच्चों से व्यर्थ मे पानी नही फैलाने और जल सरंक्षण की अपील की। विद्यालय के निदेशक फारूक खत्री व प्रधानाचार्य शमशेर अली खान ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का क्षमतावर्धन हो सके। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में दी हुई जानकारी को अपने तक सीमित ना रखकर इसको अपने घर परिवार व दोस्तों के साथ साझा करे। इस अवसर पर संवेदक फर्म के आनंद बराला व कुलदीप सिंह और विद्यालय परिवार के विक्रम सिंह, राजकुमार, रमजान, नीतू, डिंपल, कविता, सामिया बानो, रुबिना बानो, मोनिका आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का मनोबल बढाया।