बहुजन समाज पार्टी का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

बहुजन समाज पार्टी का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

गुढ़ागोड़जी। कस्बे में स्थित अभिनंदन मैरिज गार्डन में बहुजन समाज पार्टी का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि रामजी गौतम रहे। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल रहे। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, जॉन प्रभारी बलवीर काला, जिला प्रभारी दारा सिंह कलवा, मखन लाल सैनी, जिला अध्यक्ष सुभाष मरिगसर, पूर्व विधायक पूर्ण मल सैनी,  बसपा नेता मनोज घुमरिया, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र चारावास रहे। अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा ने की। इस अवसर पर भगवान सिंह बाबा ने कहा की पिछली बार हमसे गलती हुई। पार्टी ने फिर से राजेंद्र गुढ़ा पर विश्वास किया और उसे फिर से विधानसभा में भेजने का काम किया। लेकिन पार्टी के साथ धोखा किया। गुढ़ा ने पार्टी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है लेकिन ये हकीकत है की पार्टी ने या किसी पधाधिकारी ने एक पैसा भी नही लिया है। मुख्य अतिथि रामजी गौतम ने कहा कि राजस्थान अत्याचार के मामले में पहले स्थान पर जबकि कांग्रेस अपने को दलित हितेषी पार्टी बताती है। लोगो पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। अबकी बार राजस्थान में करीब 60 सीटो पर बीएसपी चुनाव लडेगी और सरकार बनाएगी। पिछली बार जिन्होंने पीठ पर छुरा घोपने का काम किया उनको भी सबक सिखाया जाएगा। रामजी गौतम ने नेवरी श्मशान भूमि प्रकरण को लेकर भी लोगो से बात की।इस दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर, पार्षद राधेश्याम रचेता, विजेंद्र नायक, विजेंद्र भीमप्रेमी,  सुरेश खारड़िया,  सहित सेंकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।