टपूकड़ा के ततारपुर में जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं   मौके पर दिए निर्देश, समस्याओं का तुरंत समाधान कराया

टपूकड़ा के ततारपुर में जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं   मौके पर दिए निर्देश, समस्याओं का तुरंत समाधान कराया

खैरथल। बुधवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने टपूकड़ा की ग्राम पंचायत ततारपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए, जिससे 20 परिवादों का निस्तारण तुरंत किया गया। 

चौपाल में पीएम सम्मान निधि, पट्टे, जोहड़ में अवैध अतिक्रमण, जल जीवन मिशन, जमाबंदी शुद्धिकरण, कृषि कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर ने जल संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए आगामी 11 नवंबर से जिले में राजस्व अभियान शुरू करने की बात कही, जिसमें रास्ते खोलने और अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने उर्वरक के फायदे, तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना जैसे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण अधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे वृद्ध जन पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तंबाकू फ्री कैंपेन और जल जीवन मिशन के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार शैतान सिंह, सरपंच व अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।