पंचम वीर विराट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
विराटनगर।कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पंचम वीर विराट क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश बादलीवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अध्यक्षता फूलचंद सैनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने की, विशिष्ट अतिथि अनिल गुर्जर, योगेश गुर्जर, सलेंद्र सैनी, सुखराम, भूपेंद्र गुर्जर, पार्षद रोमेश मिश्रा, प्रह्लाद योगी रहे। मुख्य अतिथि सुरेश बादली वाल ने कहा कि खेल से भाई चारा बढ़ता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कभी भी हार से खिलाडी को निराश नहीं होना चाहिए। हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, अध्यक्षता कर रहे फूलचंद सैनी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाए निखरती है ।खेल से शारीरिक विकास भी होता है खेल के साथ-साथ पढ़ाई की भी उतनी आवश्यकता है जितनी खेल की है जो खिलाडी हार जाते हैं उन्हें निराश नही होना चाहिए व आगामी प्रतियोगिता की तैयारी करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।आयोजक मयंक सैनी, विजय यादव, केशव सैनी, ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीम भाग ले रही है प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बुजा क्रिकेट क्लब व जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें बुजा क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाई जूनियर क्रिकेट क्लब ने दसवीं ओवर की चौथी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। पांच विकेट से जीत दर्ज की उद्घाटन मैच का मेन ऑफ द मैच दीपक सैनी को दिया गया। मंच संचालन सुभाष गुर्जर किया ने किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, अभिषेक गुर्जर, विनीत जांगिड़, सलेंद्र कुमार, असलम खान, निशु गुर्जर, विक्रम गुर्जर, गुड्डू सैनी, योगेश योगी, लोकेश ने प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग किया।