आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए चर्चित है जयपुर डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए चर्चित है जयपुर डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा


-कुशल प्रशासनिक क्षमता वाली सीनियर आईएस अधिकारी दे रही आमजन को राहत
जयपुर टाइम्स
जयपुर। सरकार की नीतियों और जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाता है और आमजन की सुनवाई किस त्वरित गति से की जाती है, यह देखना है तो राजस्थान में जयपुर डिस्कॉम की चेयरमैन व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर आरती डोगरा बेहतरीन उदाहरण है। जहां एक और प्रदेश में कई अफसर और कर्मचारी आमजन की शिकायतों और समस्याओं को टालमटोल की नीति अपनाते हुए कूड़े कचरे में डाल देेते है और आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर कर देते है तो वहीं दूसरी और सीनियर आईएएस आरती डोगरा बेजोड़ कुशल प्रशासक के तौर पर राज्य की जनता को समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान कर रही है। साफ सुथरी छवि और अब तक बेदाग प्रशासनिक अधिकारी रही आरती डोगरा अब तक विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है मगर जिस जगह और जिस विभाग में कार्य किया वहां की जनता आज भी उनकी मुरीद बन गई है।  बता दें कि दैनिक जयपुर टाइम्स अखबार की प्रिंटिंग प्रेस के विद्युत कनेक्शन के ट्रांसफार्मर में न्यूट्रल की कमी के कारण करीब दो तीन महीने से  प्रिंटिंग कार्य बाधित हो रहा था। इस मामले में विद्युत निगम के अधिकारियों को कई मर्तबा अवगत कराया मगर कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। इसके बाद  जयपुर डिस्कॉम की चेयरमैन आरती डोगरा को शुक्रवार को   अवगत कराया तो उसकी नतीजा यह रहा कि मात्र 24 घंटे में विद्युत निगम के अधिकारी  शनिवार सुबह 8 बजे जयपुर टाइम्स अखबार के कार्यालय पहुंच गए और शनिवार को छुट्टी के दिन के बावजूद संबंधित तकनीकी विद्युत खामी को दूर दिया। जो कार्य  दो तीन महीने से नहीं कर रहे थे वहीं कार्य आरती डोगरा के निर्देश पर मात्र 24 घंटे में करवा दिया। यह आरती डोगरा की बेजोड़ प्रशासनिक क्षमता का जीता जागता उदाहरण है। आरती डोगरा के पास जो भी पीडि़त आमजन शिकायत लेकर जाता है तो उसका त्वरित समाधान होता है। बता दें कि आरती डोगरा इससे पहले इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी एंड कम्यूनिकेशन विभाग की सचिव,  सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, मैनेजिंग डायरेक्टर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बीकानेर जिला कलेक्टर,  जिला कलेक्टर बूंदी,  उपखंड अधिकारी ब्यावर, उपखंड अधिकारी अलवर,  सहायक कलेक्टर उदयपुर आदि जगहों पर सेवाएं दे चुकी है। वर्तमान में जयपुर डिस्कॉम को आर्थिक रूप से संकट से बाहर निकालने के लिए कई नवाचार आरती डोगरा ने किए है वहीं प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को डिस्कॉम में बखूबी लागू किया है।