मित्तल हॉस्पिटल का 26वां स्थापना दिवस: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  

मित्तल हॉस्पिटल का 26वां स्थापना दिवस: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  

 

अलवर। मित्तल हॉस्पिटल, अलवर, अपने 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और मित्तल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।  

नि:शुल्क सेवाओं और रियायती जांच की सुविधा: 
शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, उपलब्ध आवश्यक दवाइयां, न्यूरोपैथी टेस्ट, बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट, शुगर और बीपी टेस्ट जैसी सेवाएं दी जाएंगी। अन्य जांचों पर 20% रियायत भी दी जाएगी। साथ ही, शिविर में चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन, दवा, चश्मा और रहने-खाने की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।  

प्रमुख चिकित्सक देंगे सेवाएं 
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक, जैसे डॉ. एस.सी. मित्तल (फिजिशियन), डॉ. हिमांशु अरोड़ा (ह्रदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. चंद्रशेखर शर्मा (गुर्दा रोग विशेषज्ञ), डॉ. महेश जैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ), और अन्य विशेषज्ञ अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेंगे।  

सही समय पर इलाज का उद्देश्य: 
डॉ. एस.सी. मित्तल ने बताया कि मौसमी बीमारियों से पीड़ित असहाय और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से मधुमेह और ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों को जागरूक करने और लाइफस्टाइल में सुधार के जरिए इन बीमारियों को नियंत्रित करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।  

यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने और रोगियों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।