जयपुर ज्वेलरी शो में दिखी शाही और बेशकीमती ज्वेलरी, 3.50 करोड़ का रूबी-डायमंड नेकलेस आकर्षण का केंद्र
जयपुर के जेईसीसी में चल रहे जयपुर ज्वेलरी शो (जेजेएस) में देशभर के ज्वेलर्स अपनी अनोखी और शाही ज्वेलरी प्रदर्शित कर रहे हैं। 23 दिसंबर तक चलने वाले इस शो का मुख्य आकर्षण 3.50 करोड़ का रोजी रेडियंस नेकलेस है, जिसे बनाने में ढाई साल लगे।
1. रोजी रेडियंस नेकलेस (3.50 करोड़)
हैदराबाद के शिव नारायण ज्वेलर्स ने 742.44 ग्राम वजन वाले इस हार को तैयार किया है। इसमें 521 ग्राम सोना, 41.8 कैरेट डायमंड और बेशकीमती रूबी का उपयोग हुआ है। स्टोन जुटाने में 2 साल और हार डिजाइन करने में 6 महीने लगे। यह ज्वेलरी कारीगरी और विलासिता का अनूठा उदाहरण है।
2. रानी हार (65 लाख)
राजा-रजवाड़ों की शान रानी हार को डायमंड पोलकी, पन्ना और 200 ग्राम गोल्ड से बनाया गया है। 'ओपन सेटिंग' तकनीक से तैयार इस हार को जयपुर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक माना जाता है।
3. पन्ना और मोतियों की ज्वेलरी (20 लाख)
74 कैरेट डायमंड, पन्ना और मोतियों से बनी यह ज्वेलरी जयपुर की मीनाकारी और शाही परंपरा को दर्शाती है। इसे तैयार करने में एक महीना लगा। सोहा अली खान और शबाना आजमी ने इसकी तारीफ की है।
यह शो न केवल ज्वेलरी प्रेमियों के लिए खास है, बल्कि जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है।