विधायक ने किया विद्यालयों में पुस्तकालय और प्रयोगशाला का लोकार्पण
माजरी कला में नेत्र और बाल चिकित्सा शिविर आयोजित
बहरोड़। विधायक डॉ जसवंत यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांचल में नवनिर्मित पुस्तकालय और विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया इसके उपरांत वे गंडाला के महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करके सुविधाओं को उद्घाटन और मुआयना किया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये मीडिया से बात करते हुए डॉ. जसवंत ने कहा ज्ञान और विज्ञान के समायोजन से ही व्यक्तिगत और सामाजिक तरक्की संभव है। भाजपा की सरकार के आने के बाद से क्षेत्र में निरंतर इस प्रकार के विकास कार्य शुरू हो गए हैं जो बड़े स्तर पर सामाजिक विकास की दिशा तय कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की भाजपा सरकार शिक्षा पर पूरा पूरा ध्यान दे रही है और इसे आने वाले समय में राजस्थान के सर्वांगीण विकास का आधार मानती है।
इसके उपरान्त भाजपा नेता मोहित यादव ने वरिष्ठ उपाध्याय मा. वि. माजरी कला दोसोद रोड, नीमराना में नेत्र चिकित्सा और बाल रोग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस आयोजन में आस पास के इलाके से कई लोगों ने हिस्सा लिए और अपनी जाँच करवाई। लोगों अपने परिवार संग उपस्थित थे और इस आयोजन का लाभ उठा रहे थे इस अवसर पर बोलते हुए मोहित यादव ने कहा इस आयोजन के लिए आयोजकों की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम लोगों को एक रिमाइंडर देते हैं। स्वस्थ लोगों से ही एक अच्छा प्रगितिशील समाज बनता है। उन्होंने यह भी कहा की जब से भाजपा की सरकार राजस्थान में आयी है इस तरह के सामाजिक सेवा के कार्यों में वृद्धि हुई है और सर्वांगीण विकास की भावना का जन जन में प्रचार हुआ है। भाजपा सरकार, चाहे केंद्र में हो या राज्य में, स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर बेहद सजग है और निरंतर इन सेवाओं की बेहतरी के प्रयास में है इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता मोहित यादव, सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति बहरोड, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बोहरा व संजय मीर, बस्तीराम यादव प्रधान प्रतिनिधि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल यादव, देवेन्द्र यादव पूर्व जिला महामंत्री, शिवचरण गुरूजी, अश्वनी टाईगर, संजय शर्मा पार्षद, रामनरेश जिला पार्षद, सुभाष यादव पार्षद, राजेन्द्र यादव पार्षद, अनिल बोहरा, कर्मवीर यादव, एडवोकेट प्रशान्त यादव, संदीप मुन्ना, सुभाष यादव, नरेन्द्र यादव, जे.डी.गुप्ता, दिनेश मेहता, नीरज यादव, कर्मवीर यादव एमपीएस, राजपाल प्रधान बिचपुरी व पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।