रबी सीजन में किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
जयपुर। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक ने रबी सीजन के दौरान किसानों को ट्रिपिंग रहित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को विद्युत भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा और जोधपुर व अजमेर वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए गए।
बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता पर जोर
आलोक ने वितरण निगम के अभियंताओं को ट्रांसफॉर्मरों की नियमित चेकिंग और जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत बदलने के निर्देश दिए। प्रसारण निगम के अभियंताओं को ग्रिड सब स्टेशनों की निगरानी करते हुए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने और नए सब स्टेशनों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक सभी निविदाएं जारी कर दी जाएं।
72 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे
डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने जले और खराब ट्रांसफॉर्मरों को 72 घंटे में बदलने और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने पर भी जोर दिया।
प्रसारण निगम की तैयारियां
प्रसारण निगम के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि ओवरलोड ग्रिड सब स्टेशनों पर उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। जोधपुर डिस्कॉम के एमडी डॉ. भंवरलाल और अजमेर डिस्कॉम के एमडी श्री केपी वर्मा ने रबी सीजन के लिए तैयारियों का ब्यौरा दिया।
बैठक में फील्ड स्तर के अभियंता भी शामिल हुए और किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।