राजस्थान पुलिस अकादमी में जेंडर आधारित हिंसा पर विशेष मंथन

राजस्थान पुलिस अकादमी में जेंडर आधारित हिंसा पर विशेष मंथन

जयपुर, 11 नवंबर — राजस्थान पुलिस अकादमी और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से मंगलवार को जेंडर आधारित हिंसा और हानिकारक प्रथाओं पर समन्वित प्रतिक्रिया के लिए एकदिवसीय अंतर विभागीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा से निपटने के बहुआयामी समाधानों पर चर्चा करना है।

राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) श्री एस सेंगाथिर ने बताया कि इस आयोजन में यूएनएफपीए की भारत प्रमुख श्रीमती एण्ड्रिया एम वोज्नर, पुलिस अधिकारियों, और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे, जो जेंडर आधारित हिंसा के समाधान में कार्यरत हैं।

एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि इस परामर्श सत्र में बहु-क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने के लिए पैनल चर्चा और प्रतिभागियों के साथ संवाद किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है जेंडर आधारित हिंसा और हानिकारक प्रथाओं की रोकथाम के उपायों पर विचार-विमर्श करना। कार्यक्रम से आशा की जा रही है कि इसमें उठाए गए कदम प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा को रोकने और सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।