विवेकानन्द में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

विवेकानन्द में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


बीदासर - विवेकानन्द विद्या आश्रम संस्था कातर छोटी द्वारा संचालित आरबीएसई एवं सीबीएसई स्कूलों के बोर्ड कक्षाओं के उत्कृष्ट अंकों वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह  विवेकानंद कॉलेज सभागार में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजलान से हुआ। संस्था द्वारा संचालित फार्मेसी कॉलेज,बी.एड कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं के हेड के साथ हरिराम कस्वां, शंकर लाल तिवाड़ी व पनाराम बगड़िया द्वारा दीप प्रजवलन में भाग लिया गया । संस्था प्रधान आशाराम तर्ड ने बताया विज्ञान वर्ग में 97.67 % अंकों के साथ कन्हैयालाल ने प्रथम स्थान, 97.40% अंकों के साथ भवानी सिंह ने द्वितीय, 97.20%पर हरलाल तथा गोविंद ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार एग्रीकल्चर संकाय में 96.20% राकेश प्रथम, 95.40 %अंकों के साथ मुनीराम द्वितीय और 94% अंकों के साथ गजानंद तृतीय स्थान पर रहा। कला संकाय में 93% अंकों के साथ शर्मिला प्रथम, 92.60 % के साथ सविता द्वितीय तथा 91.40% अंकों के साथ राजेंद्र व सेवा   संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में 92.80% अंकों के साथ अभिषेक चांडक प्रथम स्थान,88% अंकों के साथ पुनीत द्वितीय स्थान पर, 86.20% अंकों के साथ बीरबल तृतीय स्थान पर रहा। इंग्लिश मीडियम स्कूल में विज्ञान वर्ग में 94.4% अंकों के साथ मोनिका कंवर प्रथम, 93% अंकों के साथ राधिका पारीक द्वितीय व  92.80% के साथ अभिषेक तृतीय स्थान पर रहा । सीबीएसई स्कूल में मोनिका सिद्ध ने 91% अंकों के साथ प्रथम स्थान, 90% अंकों के साथ अन्शिका सोढा ने द्वितीय स्थान तथा 88.40% अंकों के साथ अनिल घणघस ने तृतीय स्थान हासिल किया। हिंदी मीडियम की कक्षा 10 में 97.67 %अंकों के साथ रवींद्र पारीक ने प्रथम स्थान हासिल किया, 96.83% अंकों के साथ विकास माचरा द्वितीय तथा 94.83% अंकों के साथ सुनील गोदारा ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थी तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 58 विद्यार्थी इसी प्रकार 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 224 विद्यार्थियों को साफा, माला, ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र एवं दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया। संस्था निदेशक रामचन्द्र लेघा ने बताया की संस्था के 28 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिष्ट अंक प्राप्त किये। 17 विद्यार्थियों का चयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली इंस्पायर अवार्ड छात्रवृत्ति योजना में हुआ है ।जिसमें प्रति विद्यार्थी 80000 रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति देय होती है। संस्था के 10 पूर्व विद्यार्थियों का नीट का स्कोर 650 से ऊपर है। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को अपने परिजनों के साथ बुलाया गया। विद्यार्थी के परिजनों का भी संस्था परिवार ने सम्मान किया।