इस भाजपा नेता को ये मलाल केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद हो रहे नजर अंदाज

इस भाजपा नेता को ये मलाल केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद हो रहे नजर अंदाज

 

राजलदेसर न्यूज़ सर्विस ।  राजलदेसर नगर पालिका में  भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने शुक्रवार को राजलदेसर  में सुबह 9 बजे तेज बरसात आने के बाद राजलदेसर के मुख्य मार्ग लबालब भर गए एवं कस्बे के मुख्य मार्ग जिसमें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर,  अंजनी माता मंदिर रोड,  रेलवे स्टेशन मार्ग,  गांधी चौक इसके अलावा कस्बे के अनेकों जगह पर बरसाती  पानी इकट्ठा हो गया वही नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने 15 रोज पूर्व में  जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में कस्बे में   जनसुनवाई  के तहत मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर नालियां मापदंड के अनुसार नहीं होने के कारण एवं गंदे  नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा  पानी इकट्ठा हो जाता है जिसको लेकर लिखित में जिला कलेक्टर को अवगत   कराया जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद,  कनिष्ठ अभियंता हर्षित  बसीर से चर्चा कर  नगर पालिका में मानसून से पूर्व नगर पालिका के सारे पंपसेट, नालों की सफाई , गैनाणी  की दीवार बनवाना,  चेंबर को सही करवाना,  बालू रेत के कट्टे भरवाना,  जनरेटर सेट में तेल डलवाना आदि को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए । लेकिन राजलदेसर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं  उनके तमाम महकमा इतना भ्रष्टाचार लिप्त हो चुका है कि 15 रोज बावजूद भी किसी तरह की कोई भी कलेक्टर की आदेश की पालना नहीं हुई जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आगे बरसाती गंदे पानी में प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक धरने पर बैठे जिस पर उन्होंने जिला कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया एवं प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत चूरू,  लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया,  भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा,  पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा आदि को भी दूरभाष के माध्यम से समस्या से अवगत कराया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन बोथरा ने कोलकाता से रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि को भी दूरभाष के माध्यम से अवगत कराने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।इसके अलावा कस्बे के अनेकों लोगों ने भी दूरभाष पर बात करने की कोशिश की लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जिनको लेकर लोगों में रोष व्यक्त नजर आया साथ ही देर शाम को तहसीलदार कालूराम ने मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर जाकर नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी से उनकी पूरी बात सुनी एवं उनको आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्या है अति शीघ्र आपकी उच्च अधिकारियों को अवगत कराई जाएगी उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद,  कनिष्ठ अभियंता आदि को भी समस्या समाधान के निर्देश दिए । लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने आम जनता के फोन तक रिसीव नहीं किया बार-बार फोन काट रहे थे एवं बंद कर रहे थे नगर पालिका के यही हालात रहे तो आने वाले समय में ओर अधिक बारिश होने के बाद हालत खराब हो जाएंगे  । साथ ही कस्बे में अधिशासी अधिकारी झूठे आंकड़े बढ़चढ़ कर  अपनी वाहवाही  लूट रहे थे जिसमें उन्होंने कहा पंपसेट ठीक कर दिया गया है । बालू मिट्टी के कट्टे भरवा दिए गए हैं ।  जगह-जगह पंप सेट लगवा दिए गए हैं जहां पानी ठहरता है उनके सारे दावे शुक्रवार को राजलदेसर की जनता के सामने खोखला साबित हुआ  वही रेलवे स्टेशन मार्ग की एवं लाल भवन स्कूल मार्ग की नालियों की हालत इतने दयनीय है कि आज तक उनका कीचड़ नहीं निकल गया जिसके कारण देर शाम तक बरसाती पानी एवं गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आया मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के मंदिर के सामने नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी के समर्थन में वार्ड के प्रमुख पुजारी राजूराम, जगदीश राजपुरोहित ,गोवर्धन दर्जी, श्रवण जाट, सुनील, कालू जाट, निर्मल भाटी, दीनदयाल स्वामी, ओमसिंह राजपुत, नारायण जाट, सुभाष नाई , ताराचंद राजपुरोहित सहित अनेकों वार्ड वासी उपस्थित रहे ।