केशरी शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बने

केशरी शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बने

सरदारशहर। जयपुर स्थित राजस्थान ब्राह्मण महासभा के मुख्यालय के परशुराम भवन में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में संपूर्ण प्रदेश के प्रतिनिधियों एवं जिला अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से पं. केसरी शर्मा पुत्र स्व.भंवरलाल शर्मा को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रांतीय मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार त्यागी ने केसरी शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए बताया कि महासभा के केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हेतु नामांकन दाखिल किए गए। जिसमें निर्धारित समय तक पं. केसरी शर्मा पुत्र स्व. भंवरलाल शर्मा का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ। निर्धारित समय अवधि के पश्चात पं. केसरी शर्मा को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर परशुराम भवन के सभागार में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष केसरी शर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार त्यागी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर संपूर्ण राजस्थान की सभी जिला इकाइयों के जिलाध्यक्ष पदाधिकारी एवं प्रांतीय प्रतिनिधि सहित मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार त्यागी, सहायक चुनाव अधिकारी ललित मिश्रा, राजस्थान ब्राहमण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पाराशर, दीक्षांत शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अरुणा गौड़, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, महामंत्री पवन शर्मा, कुलदीप शर्मा, महेश शर्मा, भरत गौड़, रामप्रसाद बोहरा, सुरेश तिवारी, रवि मिश्रा, विष्णु गौड़ सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे। पं.केशरी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सरदारशहर में खुशी का माहौल बन गया और विप्र बंधुओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।