आठवां सरस्वती कला श्री सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आठवां सरस्वती कला श्री सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जिले भर की विशिष्ठ प्रतिभाओं को सरस्वती कला श्री सम्मान से किया सम्मानित

अलवर। सरस्वती सेवा संस्थान की ओर निदेशक शिक्षा विद एन सी शर्मा ने रामनगर एन. ई. बी. स्थित सरस्वती सभागार में हर बार की तरह इस बार भी आठवां सरस्वती कला श्री सम्मान आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन जैन जिला पार्षद गगनदीप सिंह पार्षद राजेश कुमार सैनी सतीश यादव सुनील चौधरी रवि यादव भाजपा युवा जिलाध्यक्ष तरुण जैन, मुकेश सांवरिया, हरिओम गोयल, सीताराम किराड, मुकेश जायसवाल आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई , जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र गोयल ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मधु गोयल व राजरानी शर्मा ने इस कार्यक्रम को मानवीय रिश्तों और सामाजिक कार्य करने वालो की प्रोत्साहन के लिए नवाचार बताया।विषय परिवर्तन करते हुए शिक्षाविद रेखा यादव ने कहा समाज में जब अच्छे कार्य करने वाले लोगों का समाज के ही द्वारा सम्मान किया जाता है ये सकारात्मक परंपरा और लोगों के लिए प्रेरणादायक बनती है।
मंच संचालन प्रवेंद्र पंडित ने किया कार्यक्रम संयोजक सुमित शर्मा ने बताया सम्मान समारोह में विशेष कार्य करने वालों में प्रथम सम सामाजिक मुद्दों पर आंदोलनकारी की भूमिका निभाने पर डॉ पंकज गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अग्रवाल महासभा पूर्वी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पॉवर लिफ्टिंग स्टेट व नेशनल स्टार पर अलवर जिले का नाम गौरवान्वित करने पर जया जैन, तैराकी के क्षेत्र में स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट अजय चौधरी , लोक कला में चरी व भवई जैसे लोक नृत्यों के लिए बने सिंह प्रजापत, इंडियाज़ गॉट टैलेंट फेम प्रवीण प्रजापत, भपंग वादन में अलवर का नाम प्रसिद्ध करने पर व इस कला को संरक्षित करने पर इंडियाज़ गॉट टैलेंट फेम यूनुस खान, जाकिर खान, लोक नृत्य और लोक संगीत के लिए असलम खान, महमूद खान, छोटे लाल, गौ सेवा के लिए वेटनरी महिला चिकित्सक मीनाक्षी कुमारी, भाविक जोशी, अखिल भारतीय कोली समाज के अलवर जिला अध्यक्ष विजय महावार व सरजीत जाटव को सामाजिक जागरूकता, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने पर नीरज जोशी व राकेश शर्मा, योग एवं फिटनेस के क्षेत्र में अमित जोगी, प्रकाश वर्मा, नेचर गाइड व प्रकृति मित्र के रूप में प्रिया कुमारी, महिला सशक्तिकरण के लिए मधु यादव, व शीला साहू, स्वांग जैसी लोक कला के लिए संरक्षण के लिए पहल सेवा संस्थान से शंकर लाल सैनी व लक्ष्मीनारायण गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अश्वनी जावली, अमित कश्मीरी, प्रकाश जैमन, कुश कौशिक, प्रवीण चौधरी, नेहा सैनी, निशा कुमारी, ऐश्वर्या शर्मा, शिवानी शर्मा ,पूनम कुमारी,कोमल सैनी, वर्षा राठौड़, सोनिया चौधरी, निकिता सैनी, जतिन छाबड़ा, रजत ठाकुरिया, ललित पंवार, सुनील गुर्जर, साहिल खत्री, विजय कोली, चतर पटेल, उमेद चौहान, सोनू जायसवाल आदि का सहयोग रहा।