ग्राम माचल गांव के मुख्य रास्ते में नालियां निर्माण हेतु प्रधान कोटे से ₹ 7 लाख की घोषणा
बहरोड़। ग्राम माचल मैं गांव का मुख्य रास्ता जो साईं बाबा के मंदिर को जाता है जो बहुत खराब अवस्था में है जिसमें पानी भरा हुआ है जिससे मंदिर जाने वाली महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
गांव वासियों द्वारा इस रास्ते के पानी को जोहड तक लाने के लिए सुरेश की दुकान से जोहड तक करीब 400 मीटर की लंबाई तक दोनों तरफ नाला निर्माण की मांग की गई।
ईश्वर गांव वासियों की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव एडवोकेट ने नाला निर्माण की घोषणा की जिसमें करीब 5- 7 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर साईं मंदिर के महाराज तथा जिला पार्षद रामनरेश यादव तथा ग्राम पंचायत के सरपंच ओम प्रकाश यादव एवं सरपंच उदय सिंह अनंतपुर सरपंच सुरेश चंद्र भेड़ी , सरपंच वेद कृष्णा ,पार्षद रोहतास कुमार, सुनील कुमार, राकेश फौजी, सुरेंद्र यादव एडवोकेट, राजेश यादव वार्ड के पंच अमित कुमार यादव पच
पृथ्वी सिंह थानेदार, वेद प्रकाश शर्मा, डॉ अशोक यादव सहित दर्जनों महिलाएं एवं सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।