पार्षद उमेश चूलेट ने घायल मोर को पहुंचाया वन विभाग

पार्षद उमेश चूलेट ने घायल मोर को पहुंचाया वन विभाग


श्रीमाधोपुर
राष्ट्रीय पक्षी मोर को शंकरलाल बोहरा के मकान के बाड़े में कुछ बन्दरों ने
घायल कर दिया।
परिवार वालों की सूझबुझ से मोर को बन्दरों से  बेमुश्किल बचाया गया।
ओर राकेश गुप्ता ने चिकित्सा विभाग, वन विभाग व
पार्षद उमेश चूलेट को सूचना दी
सूचना पाकर कुछ समय पश्चात 
 तीनों ही घटना स्थल पर पहुँच गये। घायल मोर को उमेश चलेट ने पकड़कर
दुर्गाप्रसाद सेन की मोटरसाईल से वन विभाग के लिए रवाना हो गये परन्तु मोर रेल्वे पुलिया के पास
वापिस छूट गया। छूट कर एक खेत में घुस गया। काफी मशक्कत के बाद वापिस पकड़कर झाबरमल की गाड़ी से
वन विभाग पहुंचाया गया। दिनेश कुमावत पशुधन सहायक ने मोर का ईलाज किया और
वन विभाग को सौंप दिया। इस रिस्क्यू में वन विभाग की टीम, दिनेश कुमावत पशुधन सहायक, झावरमल,
दुर्गाप्रसाद सेन, शंकरलाल बोहरा, पार्षद उमेश चलेट का बहुत बहुत सहयोग रहा। जिसको लेकर वन विभाग ने उमेश चूलेट के प्रयास के लिए धन्यवाद दिया