एच.एल. कुडी मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारम्भ

एच.एल. कुडी मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारम्भ


फुलेरा (राजकुमार देवाल) चिकित्सा के क्षेत्र में आज हर जगह नई नई उपलब्धियां होती जा रही हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण अंचलों में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था और स्वास्थ्य जाँच की सुविधाएं उपलब्ध नही हो पाईं। बुधवार 11:15 बजे फुलेरा शहर में सांभर बाईपास रोड स्थित फायर ऑफिस के पास एचएल कुड़ी मेमोरियल हॉस्पिटल का शुभारंभ कुछ इस सोच के साथ हुआ कि शहर से दूर ग्रामीणों को भी अच्छी और सस्ती चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराई जा सके। हॉस्पिटल का शुभारंभ लक्ष्मण दास जी महाराज महंत राम गोपाल नरेना दादूद्वारा,स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत,जनसेवक विद्याधर सिंह चौधरी,पंचायत समिति सदस्य सांभर लेक धन्नालाल नौदल,पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अर्जुन वर्मा,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, अल्फा स्कूल निदेशक घीसा लाल कालीरावणा,पंचायत समिति सदस्य गोगराज बांगड़वा,पूर्व सरपंच ममाणा पोलुराम वर्मा, कैलाश निठारवाल, रामकुमार, सरपंच प्रतिनिधि खेड़ीराम मुकेश यादव, उपप्रधान सांभर लेक मनोज यादव, पार्षद सीमा राज कुमावत, चंद्रप्रकाश दुलानी, प्रमोद मीणा,अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ मुकेश कुमार कुड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चिकित्सालय में एक भव्य और तकनीकी मशीनों से युक्त चिकित्सालय के शुभारंभ पर चिकित्सकों ने बताया कि चिकित्सालय में उच्च कोटि की मशीनों के साथ हार्ट अटैक,लकवा, अंधरंग,दूरबीन द्वारा जोड़ों की सफाई स्पोर्ट सर्जरी, हैंड सर्जरी, जन्मजात एवं जन्म के बाद टेढ़ी-मेढ़ी हड्डियों का इलाज, बच्चों का टीकाकरण एवं बच्चों से संबंधित समस्याओं का डायग्नोसिस व इलाज,गर्भाशय की गांठ, थायराइड व शरीर पर गांठ की बीमारियों का ऑपरेशन,   व स्त्री एवं प्रसूति रोग की चिकित्सा प्रसव,निसंतान, बच्चों का ना होना सहित कई व्यवस्था उपलब्ध है। चिकित्सक मुकेश कुमार कुडी ने बताया कि कम पैसे में उचित इलाज देने के लिए हम सब प्रयासरत हैं। वहि विशेष रोगों के लिए चिकित्सक उपलब्ध होंगे।इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मुकेश कुमार कडी, डॉ सन्तोष डोगीवाल,डॉक्टर पीयूष जैन, डॉ देवेंद्र तेतरवाल,डॉक्टर खत्री मोहम्मद अजरूद्दीन, डॉ ओमप्रकाश काजला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।