रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस व्यवसायिक कार्य मे लेने पर चार प्रतिष्ठानो पर करवाई
अलवर। गुरुवार को रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने हेतु रसद विभाग एवं माप तौल विभाग, अलवर द्वारा संयुक्त कार्यवाही के तहत अलवर जिले में 4 प्रतिष्ठानों हिन्द मिष्ठान भण्डार, अलकरीम चिकन कॉर्नर, शिवा मिष्ठान भण्डार तथा जगन की दुकान पर विधिक माप तौल एवं घरेलू सिलेण्डरों के व्यावसायिक दुरुपयोग की कार्यवाही गई। कार्यवाही के तहत 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, शिवा मिष्ठान भण्डार पर 2 एवं अलकरीम चिकिन सेन्टर पर 2 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त कर कब्जेराज लिये गये। सुरक्षा की दृष्टि से उपर्युक्त घरेलू गैस सिलेण्डर्स को मै० ज्योति गैस एजेंसी, अलवर के प्रतिनिधि को सुपुर्द किये गये। साथ ही माप तौल विभाग द्वारा कुल 6500/- रू0 की शास्ति वसूली की गई जांच दल में रणधीर सिंह, जिला रसद अधिकारी, महेश चंद शर्मा, उप नियंत्रक, विधिक माप तौल विभाग, अशोक कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी एवं गुलाब सिंह सम्मिलित रहे। जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने, माप तौल विभाग द्वारा कांटों के सत्यापन एवं मिष्ठान के साथ डिब्बों का वजन नहीं तौलने बाबत कार्यवाही आगामी दिवसों में भी जारी रहेंगी।