1 अगस्त को जयपुर में होने वाले सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

1 अगस्त को जयपुर में होने वाले सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

सरदारशहर। शहर के शनि मंदिर गेस्ट हाउस में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा राजस्थान के आह्वान पर नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय घेराव में जाने के लिए विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी धर्मपाल सिहाग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों से कर्ज माफी का छलावा, नौजवानों की परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सबको जयपुर चलने के लिए तैयार रहना है। पूर्व विधायक अशोक पींचा ने कहा कि मुफ्त इलाज के नाम पर कई तरह की पाबंदियां लगाकर जनता को छलने का काम गहलोत सरकार ने किया है। ऐसी सरकार को जनता अब सहन नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि सचिवालय घेराव कार्यक्रम में सरदारशहर से 1 हजार कार्यकर्ता अपने अपने साधनों से जयपुर प्रस्थान करेंगे। बैठक को प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, विधानसभा संयोजक मुरलीधर सैनी, जिला मंत्री सुरेश वर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण, नगरपालिका में उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा ने भी संबोधित किया। बैठक में पूर्व प्रधान भैरोंसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष नारायण माली, पंचायत समिति सदस्य इंद्रसिंह शेखावत, प्रकाश भाकर, संजय पारीक, प्रभुदयाल सारण, पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा, महावीर प्रसाद पारीक, गिरधारीलाल पारीक, सुरेंद्रसिंह हरियासर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास टाक, संपत डोसी, पार्षद अमिताभ चांवरिया, दीपक बैद, गंगाधर टाक, मदनलाल तंवर, याकूब खां, भंवरलाल गौरसिया, शिल्पा स्वामी, महिला मोर्चा अध्यक्ष कांता भोजक, मोहर सिंह पोटलिया, पूर्व पार्षद सपना लूनियां, सुशीला सारण, कानसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।