भरतिया अस्पताल में अव्यवस्थाओं से मरीज हो रहे परेशान

भरतिया अस्पताल में अव्यवस्थाओं से मरीज हो रहे परेशान


अस्पताल अधीक्षक से मिला एकता मंच का प्रतिनिधिमंडल
चूरू। जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े राजकीय डीबी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था रोगियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
पं.दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल जो चिकित्सीय सुविधाओं से सृजित है। इसके बावजूद भी रोगियों को दर दर भटकना पड़ रहा है। रोगियों की समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठन चूरू एकता मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल  अधीक्षक हनुमान जयपाल  से मिलकर इन अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। एकता मंच के जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया कि  मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद भी राजकीय भरतिया अस्पताल के हालात जस के तस बने हुए हैं। प्रसव होने के बाद बधाई के नाम पर पैसे लेने का खेल अस्पताल में चल रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं,  अस्पताल के अंदर एक ही घंटे के भीतर दो जांच में बड़ा  घोटाला देखने को मिल रहा है,  सामान्य मरीज को भी रेफर किया जा रहा है जिसके कारण लोगों की जेब पर भारी भारी पड़ रहा है।साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने गढ़ स्थित डिस्पेंसरी में महिला चिकित्सक के नियुक्ति की मांग की है।31 दिसंबर के बाद से  यहां चिकित्सक का पद रिक्त है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है गढ़ स्थित डिस्पेंसरी में प्रति महीने 100 से ज्यादा प्रसव होते थे। अस्पताल अधीक्षक ने भरतिया  अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मंच के दिनेश लाटा, अनीता जोशी, कपिल चंदेल, सुशील शर्मा  ब्रह्म नगर, दिनेश शर्मा, भानु प्रकाश सेवदा, सुनील सेन, मुकेश सेन, आकाश ओझा, सुरेंद्र पीपलवा, धर्मेंद्र कस्वां  दुधवाखारा, पवन सेन, सुरेंद्र प्रजापत, करण शर्मा व ज्योति सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।