ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय श्री आदिनाथ बाहुबली श्रीदिगम्बर जैन मंदिर की नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के चार दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शिखरीलाल बगड़ा परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस आयोजन में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम नित्य पूजा पाठ अभिषेक हुआ। इसके पश्चात जिनेंद्र भगवान की शांतिधारा नवरतनमल, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, विकास कुमार पाटनी परिवार द्वारा की गई। श्री आदिनाथ बाहुबली मंदिर के मंत्री संतोष कुमार सडूवाला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत भक्तामार मंडल विधान का आयोजन भी रखा गया जिसमें महोत्सव के पात्र इंद्र इंद्राणियांे व समाज द्वारा खूब भक्ति भाव पूर्वक जिनेंद्र भगवान की आराधना पंडित कुमुद सोनी के सानिध्य में की गई व इंद्र प्रतिष्ठा हुई। संध्याकालीन जिनेंद्र भगवान की महाआरती करने का सौभाग्य हीरालाल कैलाशचंद बगड़ा परिवार को मिला। मीडिया प्रभारी महावीर पाटनी ने बताया कि महाआरती के पश्चात धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें समाज के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी गई। सोमवार को महोत्सव के दूसरे दिन नित्याभिषेक, शांति धारा, पूजन होगा इसके पश्चात घट यात्रा श्री दिगम्बर जैन नर्सियांजी से निकाली जाएगी, जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए आदिनाथ बाहुबली मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद मंदिर शुद्धि व वास्तु विधान किया जाएगा। महोत्सव में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, धुबड़ी, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, सूरत, मुंबई के साधर्मी बंधु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सुनील कुमार सडूवाला, बसंत कुमार बगड़ा, अरुण कुमार बगड़ा, जयप्रकाश बगड़ा, डॉक्टर सरोज कुमार छाबड़ा, महावीर प्रसाद छाबड़ा, कमल कुमार बगड़ा, अंकित पाटनी, मीनू देवी बगड़ा, आशा जैन सडूवाला, प्रेमलता देवी सडूवाला, मंजू देवी बाकलीवाल सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।