सीताराम अग्रवाल ने विद्याधरनगर विधानसभा स्थित अनोखा गांव पम्प हाउस पर बीसलपुर पाईप लाईन का किया भव्य उद्घाटन
क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता :- अग्रवाल
जयपुर !प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल के द्वारा विधाधर नगर विधानसभा के वार्ड न0 03 मे बीसलपुर परियोजना के तहत अनोखा गांव पम्प हाउस सीकर रोड़ जयपुर में बीसलपुर पाईप लाईन का उद्घाटन किया गया। इससे वार्ड नं0 01, 02 व 03 के निवासियो को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।कई वर्षो से चली आ रही पानी की समस्या से निजात मिलेगी। पानी की समस्या सर्वव्यापी हैं।उक्त उद्घाटन के दौरान स्थानीय वार्डवासियो ने सीताराम अग्रवाल का माला व साफा बांधकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीताराम अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विद्याधरनगर विधानसभा वासियों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा परम उद्देश्य है इसके अंतर्गत विद्याधरनगर विधानसभा में प्रमुखता से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, सड़क, पानी बिजली उद्योग व रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में विकास के नये नये आयाम लिखे जा रहे हैं इसके लिए मैं राजस्थान कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत का दिल से आभारी व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमेशा विद्याधरनगर विधानसभा के प्रति सकारात्मक सहयोग प्रदान किया
ये लोग रहें उपस्थित
इस दौरान पीएचडी अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सिटी सर्किल अजय सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता(XEN) जे.एस.डी. कटारा, सहायक अभियंता(AEN) सौरभ शर्मा, कनिष्ठ अभियंता(JEN) मोहित सिंघल, सुष्मिता सिंह समेत सरकारी ठेकेदार के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त वार्ड न0 06 के पार्षद महेश अग्रवाल, वार्ड 02 के पार्षद केसरमल शर्मा, वार्ड 09 के पार्षद किशन लाल अजमेरा, वार्ड 03 के पार्षद प्रत्याक्षी गोपाल कृष्ण शर्मा, जयप्रकाश सैनी, हेमेन्द्र सिंह, छगन लाल कुलदीप, युवराज सिंह, सुनील शर्मा, हनुमानसहाय, अर्जुन सैनी सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन व कॉलोनीवासी मौजूद रहे।