शिक्षा ओर संस्कार से ही समाज का होगा विकास - देवी सिंह शेखावत
क्षत्रिय कार्मिक समिति नवीन कार्यकारणी शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित
अलवर। क्षत्रिय कार्मिक समिति नवीन कार्यकारणी शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह बिलखा रिसोर्ट्स कटी घाटी पर प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया गया।
संगठन के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह नरूका, राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान, शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील चौहान, सेटेलाइट हॉस्पिटल काला कुआं के वरिष्ठ डॉ जी एस राठौड़, क्षत्रिय कार्मिक समिति महिला प्रभारी मनोहर नरूका विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूप सिंह नरूका पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संगठन अध्यक्ष ने की।
कार्यक्रम में समिति की आम सभा, नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, सेवा निवृत कार्मिक, नवनियुक्त कार्मिक, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विगत कार्यकारणी द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति सचिव भूप सिंह चौहान ने दी। कार्यक्रम का संचालन युवराज सिंह तंवर ने किया।
कार्यक्रम में लाल सिंह राघव प्रधानाचार्य ने संगठन के नए अध्यक्ष और नरेन्द्र सिंह जादौन ने संगठन महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया, जल्द ही इन्हें जिला इकाई गठन हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी सिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षा ओर संस्कार के साथ आगे बढ़ने से ही समाज का विकास संभव है, शिक्षित और संस्कारवान व्यक्ति ही समाज ओर देश के लिए उपयोगी होता है। क्षत्रिय कार्मिक समिति जिले में विगत वर्षों में सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान कर रही है, भविष्य में नवीन कार्यकारणी भी संगठन ओर समाज को शिक्षा ओर संस्कार के क्षेत्र में आगे ले जाएगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।