आमजन की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण: जिला प्रमुख जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

आमजन की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण: जिला प्रमुख जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। जिला परिषद् सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की उपस्थिति में बुधवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपने कर्Ÿाव्यों का निवर्हन करें।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्हें अवगत करवाने की बात कहीं। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभयांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना को जल जीवन मिशन के तहत पाईपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराया कि गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त टैंकरों तथा आवश्यक सार्वजनिक स्थानों पर हैण्डपम्प लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जा चुके हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नानतोड़ी, हनुत्या के राजकीय विद्यालयों के भवनों के आ रही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को दिनेश गुप्ता को दिए। इसके साथ ही उन्होंने पंचायती विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नरेगा के माध्यम से विद्यालयों के खेल मैदानों के विकास कार्यो में तेजी लाने की बात कहीं।
बैठक में मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना ने निमोद एवं गम्भीरा में बिजली के ढीले तारों को कसवाने की मांग रखी ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। इसी प्रकार प्रेम प्रकाश ने शिवाड़ा में अघोषित बिजली कटौती के कारण होने वाली समस्याओं से जिला प्रमुख सुदामा मीना को अवगत करवाया। बैठक में जिला परिषद् सदस्यों ने बिजली कटौती, विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने, जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों की समय पर मरम्मत करवाने, दिव्यांगों व वृद्धजनों के पेंशन संबंधी मुद्दे, स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण आईसीटी लैब स्थापित करवाने, बिजली फीडर इन्चार्ज, खराब फीडर को समय पर नहीं बदलने, क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य करवाने, अवैध बजरी खनन तथा ओवर लोडिंग वाहनों के कारण जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। इस पर जिला प्रमुख सुदामा मीना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग एसके अग्रवाल, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।