बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा   एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा   एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


जमवारामगढ़ । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज जमवारामगढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ ललित मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यन्त चिन्ताजनक है। सर्व हिन्दू समाज जमवारामगढ़ इसकी भर्त्सना करता है।वर्तमान में बांग्लादेश सरकार तथा अन्य ऐजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूक दर्शक बनी हुई है। व्यवस्थावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण हेतू लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतू उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी संत चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।सर्व हिन्दू समाज जमवारामगढ़ राष्ट्रपति से यह मांग करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो तथा स्वामी चिन्मय सागर कृष्णदास को अविलंब जेल से रिहा करें। सर्व हिन्दू समाज भारत सरकार से मांग करता है कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें तथा  चिन्मय कृष्णदास को कारावास से मुक्त करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बडी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।