बीसीएमएचओ ने ली आशा सहयोगिनी व एएनएम की बैठक 

बीसीएमएचओ ने ली आशा सहयोगिनी व एएनएम की बैठक 


जमवारामगढ़ । उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नायला पर बुधवार  को जमवारामगढ़ ब्लॉक प्रभारी डॉ.एन.के. कोठीवाला की उपस्थिति में मंजरी संस्थान-यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र सिंह द्वारा बच्चों के टीकाकरण को शत प्रतिशत बनाने को लेकर आशा सहयोगिनी और एएनएम को कम्युनिकेशन प्लान के बारे में जानकारी दी गई और दिसंबर माह का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करवाया गया।बीसीएमएचओ डॉ. एन के कोठीवाला द्वारा सभी को सख्त निर्देश दिए कि 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये।जमवारामगढ़ ब्लॉक में 5 साल तक का एक भी बच्चा छूटे नहीं।
नरेंद्र सिंह ने बताया की कम्युनिकेशन प्लान में अनेक गतिविधियां शामिल हैं जिनकी सहायता से आशाओं को समाज में लोगो से जुड़े रहकर काम करने ओर लोगो को टीकाकरण के बारे में जानकारी देने में सहायता मिलेगी।इन गतिविधियों द्वारा लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाने में मदद मिलेगी।कम्युनिकेशन प्लान में सामुदायिक बैठक, माता बैठक, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक, गृह भ्रमण जैसी अन्य गतिविधियां शामिल है।