डॉ. आर एस जाखड़ यंग अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित
रींगस। कस्बे के बाइपास मार्ग स्थित जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को सीकर जिले में सर्वश्रेष्ठ24 घंटे चिकित्सा सेवाएं देने पर जयपुर स्थित एक कार्यक्रम में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने सामाजिक न्याय और अधिकारीत विभाग ने जेडी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर एस जाखड़ व उनकी टीम को यंग अलीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।