अवैध खनन को लेकर आंधी थाना पुलिस की कार्रवाई 

अवैध खनन को लेकर आंधी थाना पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस की कार्रवाई से बजरी व पत्थर खनन माफिया में मचा  हड़कंप 

जमवारामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में अवैध खनन व बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के विशेष अभियान के तहत रजनीश पूनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण व सी ओ वृत्त जमवारामगढ़ प्रदीप यादव के निकट सुपरविजन में तथा जयप्रकाश मील उप निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना आंधी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आसूचना संकलन कर कार्रवाई करते हुए बुधवार को अल सुबह अवैध पत्थर खनन कर परिवहन करते  हुए एक ट्रैक्टर ट्राली व बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर लाते हुए 73 टन बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र नेनू राम मीणा उम्र 29 साल निवासी थली पुलिस थाना आंधी व ट्रेलर चालक बसराम गुर्जर पुत्र लादूराम गुर्जर उम्र 24 साल पुलिस थाना दत्तवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना आंधी में अवैध खनन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस की कार्रवाई से बजरी व पत्थर खनन माफिया में हड़कंप मच गया।