छात्रा सपना सैनी का राष्ट्रीय कार्यक्रम "प्रेरणा" में हुआ चयन ,किया स्वागत

छात्रा सपना सैनी का राष्ट्रीय कार्यक्रम "प्रेरणा" में हुआ चयन ,किया स्वागत


पावटा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरा ,पावटा में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित प्रेरणा एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान के कोटपूतली बहरोड जिले के प्रतिनिधि के रूप में कक्षा 12 की छात्रा सपना सैनी एवं मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में श्रीमती अर्पणा अग्रवाल का चयन हुआ | उनके सम्मान व उत्साहवर्धन हेतु बुधवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस दौरान साफा व माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी गई| कार्यक्रम में जोधपुरा ग्राम के सरपंच प्रहलाद मांठ, पूर्व सरपंच बंशीलाल गेट, झांजू राम मौर्य ,कल्याण सिंह शेखावत, मुकेश वर्मा, राकेश सामोता, मनोज स्वामी,प्रधानाचार्य भागीरथ मल कुलदीप ,उपप्राचार्य विक्रांत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक हनुमान सहाय कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक बजरंग सिंह शेखावत द्वारा किया गया| इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अर्पणा अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा कार्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है यह छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम है यह सर्वश्रेष्ठ इन क्लास तकनीक है जहां विरासत नवाचार से मिलती है उन्होंने प्रेरणा कार्यक्रम के 9 मूल्य के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।