राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश: टी. रविकान्त   - बकाया वसूली और अवैध माइनिंग पर सख्त कार्रवाई की रणनीति 

राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश: टी. रविकान्त   - बकाया वसूली और अवैध माइनिंग पर सख्त कार्रवाई की रणनीति 

जयपुर। खान, भूविज्ञान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने माइनिंग विभाग के फील्ड अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जयपुर जोन में अब तक 1042 करोड़ 26 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया जा चुका है।  

रविकान्त ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले तीन महीनों में अभियान चलाकर चालू बकाया, पुरानी बकाया, जुर्माने और एमनेस्टी योजना के अंतर्गत वसूली तेज की जाए। साथ ही, अवैध माइनिंग गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई और राजस्व छीजत को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।  

बैठक में जयपुर और अजमेर जोन की प्रगति की समीक्षा की गई। एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत और एसएमई अजमेर जय गुरुबख्सानी ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जा रही है।  

टी. रविकान्त ने पर्यावरण स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित प्रकरणों को प्रभावी तरीके से सुलझाने पर जोर दिया। उन्होंने माइनिंग प्लॉट्स और ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया की भी समीक्षा की।  

बैठक में ओएसडी श्रीकृष्ण शर्मा, एसजी सुनील कुमार वर्मा, वित्तीय सलाहकार गिरिराज कछारा समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न जिलों के माइनिंग अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। सभी ने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई।