चौमू में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली, पुतला फूंका

चौमू में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली, पुतला फूंका

चौमू। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को चौमू में सर्व हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। गढ़ गणेश मंदिर से शुरू हुई रैली में कई हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया।  

आरएसएस के जिला कार्यवाह एडवोकेट हरफूल घोसल्या ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ हिंसा और घरों को लूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस्कॉन के स्वामी चेतन दास की गिरफ्तारी और उनके वकील पर हमले से वहां भय का माहौल है।  

रैली गढ़ गणेश मंदिर से शुरू होकर थाना मोड़ चौराहे पर समाप्त हुई, जहां बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।  

इस मौके पर रामरतन सैनी, सूर्य कुमावत, विश्व हिंदू परिषद के राजेश यादव, परमजीत यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा सहित कई संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।