गैस रिसाव की परिस्थितियों से निपटने के लिए आयोजित किया गया मोक ड्रील प्रशिक्षण
अलवर। राजस्थान आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत गैस रिसाव (केमिकल डिजास्टर) की परिस्थितियों से निपटने के लिए गुरूवार को एमआईए स्थित लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित राहत एवं बचाव से जुडे अन्य सुरक्षाकर्मियों का मोक ड्रील का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं इंसीडेंट मजिस्ट्रेट बीना महावर के निर्देशन में मॉक ड्रील के तहत किए गए बचाव एवं राहत कार्य संपादित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने बताया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में आपातकालीन परिस्थितियों में गैस रिसाव की समस्या से निपटने के लिए मोक ड्रील का आयोजन किया गया जिसके तहत एमआईए स्थित लॉर्ड्स क्लोरो एलक्लीज कम्पनी लि. में क्लोरीन स्टोरेज टैंक से गैस के रिसाव की सूचना प्राप्त हुई जिसमें कम्पनी के 30 कार्मिक बेहोश हो गए।
सूचना प्राप्त होते ही कंट्रोल रूम से संबंधित राहत दलों एवं अधिकारी को त्वरित सूचना प्रसारित की गई।
जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस, अग्निशमन दल, चिकित्सा दल, सिविल डिफेन्स, स्काउट व गाइड, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दलों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। गैस लीकेज के दौरान काम में आने वाले मास्क एवं विशेष ड्रेस पहनकर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। मोक ड्रील के दौरान एनडीआरएफ 6वीं बटालियन गुजरात से आए ऑफिसर इंचार्ज
बाबूलाल यादव ने गैस रिसाव से होने वाली क्षति के तहत आपातकालीन अलार्म का उपयोग, राहत कार्यों का
प्रदर्शन एवं रखी जाने वाली विशेष सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीबीआरएन से बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों एलसीएएल में फंस
रहे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया गया जिसमें लीकेज अरेस्ट करने, रेस्क्यू करने विभिन्न तकनीक तथा
उपकरणों आदि से निकलने की तकनीकी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर रवीन्द्र गुरूंग एवं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सलाहकार जितेन्द्र व्यास ने वर्चुअल जुडकर मोक ड्रील का पर्यवेक्षण किया।
इस दौरान एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ तेजपाल सिंह, जिला परिषद के सीईओ आर.एस चौहान, नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी अलवर जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर, डीटीओ सुरेश यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, एसडीआरएफ जयपुर रवि वर्मा, सिविल डिफेंस से लीलाराम मीणा, एनएनए से अमित कुमार मीणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।