मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में होगा विस्तार, कैंसर की दवाइयां होंगी शामिल
जयपुर। भजनलाल सरकार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। योजना में अब कैंसर, स्किन और अन्य बीमारियों से संबंधित नई दवाइयों को शामिल किया जाएगा। गुरुवार को राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) और कमेटी की बैठक में इस विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वर्तमान में योजना के तहत 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स और 156 सूचर्स फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए विशेष ध्यान:
बैठक में बताया गया कि छोटे बच्चों में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनसे संबंधित दवाइयों को सूची में शामिल किया जाएगा। जे.के. लोन समेत अन्य अस्पतालों से इस संबंध में लंबे समय से मांग की जा रही थी।
गुणवत्ता सुधार और नई दवाओं का समावेश:
कमेटी के सदस्यों ने मौजूदा दवाइयों और सर्जिकल्स की गुणवत्ता को अपग्रेड करने की मांग की। बाजार में उपलब्ध नई और बेहतर दवाइयों को सूची में शामिल करने पर जोर दिया गया।
390 नई दवाइयों की टेस्टिंग पूरी
आरएमएससीएल अधिकारियों ने बताया कि 390 नई दवाइयों की टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। इन दवाइयों के परीक्षण के परिणाम के आधार पर जरूरतमंद दवाइयों को योजना में शामिल किया जाएगा।
हर दिन औसतन 4.50 लाख मरीज योजना का लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने इस योजना के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2,122 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। नई दवाओं के शामिल होने से मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।