बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर एसडीएम ने ली बैठक 

बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर एसडीएम ने ली बैठक 

विराटनगर। कस्बे के उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अमिता मान ने बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,बता दें सचिव तालुका विधिक सेवा समिति विराटनगर के निर्देशानुसार उपखण्ड क्षेत्र विराटनगर में आगामी शादियों के समय में बाल विवाह की संभावना के मध्यनजर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोककर बाल विवाह मुक्त गांव की परिकल्पना पर आधारित विशेष कैम्पेन "अभी नहीं!" (थीम पहले सपने साकार हो, फिर शादी पर विचार हो) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए 28 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को विशेष कैम्पेन "अभी नहीं" (थीम पहले सपने साकार हो, फिर शादी पर विचार हो) के सफल कियान्वयन हेतु रूपरेखा अनुसार समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बैठक में लालाराम यादव तहसीलदार, सुरेश बगोरिया विकास अधिकारी, हरिसिंह कनिष्ठ अभियंता, नगरपालिका मण्डल,शंकर लाल मीणा एसीबीईओ उपस्थित रहे।