सामाजिक सेवा कार्यों में अहम भूमिका निभा रहा स्काउट संघ
बहरोड़। क्षेत्र के गांव रिवाली में पंच पीर महाराज के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को मेले में भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी ग्रामवासी व मेला कमेटी की तरफ से आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बहरोड़ के प्रवीण यादव ने बताया कि हमेशा की तरह सामाजिक सेवा कार्य में रिवाली गांव में बहुत बड़ा सेवा कार्य किया गया। जहां पूरे स्थानीय संघ बहरोड में स्काउट के प्रति विशेष विश्वास जगा हुआ है। स्काउट के माध्यम से जल सेवा के साथ पूरी व्यवस्था में सहयोग किया गया। जिसमें गाइड कैप्टन कमला यादव और उनकी प्रिंसिपल सरोज यादव का विशेष योगदान रहा है। वहीं रिवाली के बच्चे जंबूरी और अब राष्ट्रपति अवार्ड तक भी जा रहे हैं। आज विशेष कार्य में रेंजर तमन्ना, वंशिका, गाइड खुशी, अंजना सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड ने विशेष कार्य किया। कमेटी और पूरे ग्राम वासियों ने पूरे कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और अंत में सभी को सम्मानित किया।