सुजला जिले की मांग को सौंपा समर्थन पत्र
सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा बस स्टेंड पर दिया जा रहा धरना लगातार 19 वें दिन भी जारी रहा। मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने बताया कि कुल 439 दिनों से जिले की मांग को लेकर धरना चल रहा है और धरने को लगातार विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।
श्री आनंद परिवार सेवा समिति लाडनू की ओर संस्थापक महासचिव नंदकिशोर स्वामी, संस्थापक उपाध्यक्ष मुराद खान, सामाजिक कार्यकर्ता नानूराम नायक, आदिल खान, मुस्ताक खान कायमखानी, आरके सूरजवालिया, राजूराम नायक सहित अनेक लोग धरने पर पहुंचे। वहीं महासचिव नंदकिशोर स्वामी ने संस्था की ओर से सुजला जिले की मांग की मुहीम को समर्थन पत्र मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल को सौंपा गया। इस अवसर पर नंदकिशोर स्वामी ने कहा कि सुजानगढ़ व लाडनू दोनों की जनता चाहती है कि सुजला जिला हर हाल में बनना ही चाहिए। दूसरी ओर धरने पर मुमताज काजी, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, कॉमरेड रामरानारायण रूलाणिया, विजय जांगिड़, राज गोदारा, तेजपाल गोदारा, पवन भोजक, रफीक खान, नूर मोहम्मद खान, आमीन खां सहित अनेक लोगों ने शिरकत की।
इसी प्रकार गांधी चौक में भी सुजला जिले को लेकर धरना लगातार तीसरे दिन जारी रहा। धरने पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। सुबह दस से दोपहर के एक बजे तक लगने वाले इस धरने पर सुजला सत्याग्रही किशोरदास स्वामी, भाजपा नेता वैद्य भंवरलाल शर्मा, गोविन्द जोशी, एडवोकेट सुरेश शर्मा, पार्षद हरिओम खोड़, पार्षद प्रतिनिधि अमजद खान कायमखानी, श्रीराम भामा, विनय प्रजापत, बुद्धि प्रकाश सोनी, नरेंद्र गुर्जर, कृष्ण कुमार सिंगोदिया, ठाकुर धनराज आर्य, पार्षद मनोज पारीक, चंपालाल सांखला, यूसुफ गोरी, मंगतुराम घोसी सहित अनेक लोगों ने शिरकत की। विजयपाल श्योराण ने बताया कि 9 अप्रैल को होने वाले सुजला महारैली की तैयारियों को लेकर बुधवार को मीटिंग का आयोजन भी किया जायेगा।