...तो ठेकेदार 20 अप्रेल से काम बन्द कर हड़ताल पर उतर आएंगे
जयपुर टाइम्स के साथ देखिए देश-विदेश व राजस्थान की महत्त्वपूर्ण और बड़ी ख़बरें | Watch the latest Hindi news Live on the Jaipur Times YouTube News Channel. #latestnews #Jaipurtimes #hindinews #breakingnews About Jaipur Times News Channel: - जयपुर टाइम्स न्यूज़ चैनल राजनीति, सांस्कृतिक, मनोरंजन, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता हैं | Jaipur Times News Channel is the go-to destination for all your latest news, updates and analysis on politics, business and sports. The station brings you live news coverage from around India and around the world. The main objective of this channel is to provide the news and current affairs in Hindi. Subscribe to Jaipur Times YouTube Channel:- https://www.youtube.com/c/JaipurTimes Visit Jaipur Times Website:- http://jaipurtimes.org/ Follow us on Facebook:- https://www.facebook.com/dainikjaipurtimes Follow us on Instagram:- https://www.instagram.com/jaipurtimesjt/ Follow us on Twitter:- https://twitter.com/JaipurTimes2
अलवर। जिला सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष गोरधनलाल अग्रवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी जायज मांगों को जनरअंदाज कर रही हेै। ऐसे में यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो वे आगामी 20 अप्रेल को संपूर्ण रूप से काम बन्द कर विरोध में उतर आऐंगे। ये बात बुधवार को संघ की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष गोरधनलाल अग्रवाल ने कही।
उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए राज्य सरकार के टैण्डारों का बहिष्कार किया जा चुका है। अब पुन: उन्हें अपनी मांगें को लेकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। सरकार उनकी आवाज को बलपूर्वक दबा नहीं सकती। उन्होंने सरकार द्वारा ठेकेदारों की जीएसटी की देय राशि डकारने का भी आरोप लगाया। अग्रवाल ने बताया कि जब प्रदेश सरकार ही टैक्स की चोरी कर रही है तो आम जनता के खिलाफ टैक्स चोरी की कार्रवाई सरकार क्या करती होगी।
अग्रवाल ने यह भी सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार ना तो ठेकेदारों ओर ना केन्द्र सरकार को उनके हिस्से की राशि का भुगतान कर रही है। ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जीएसटी का भुगतान करोड़ों रुपए का पिछले पांच सालों से बकाया चल रहा है। जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि उनके संगठन के समर्थन में सभी जिले के ठेकेदार भी साथ हैं। पत्रकार वार्ता में लोकेश धारवाल भिवाड़ी से रामदयाल दायमा सहित जिलेभर के सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े ठेकेदार संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।