191 ग्रामीणों को वितरीत की रजाईयां..
सामाजिक सरोकार में सालों से जुटे हैं दी यंग्स क्लब के पदाधिकारी, भामाशाहों के सहयोग से चलाये जा रहे हैं सेवा प्रकल्प
सुजानगढ़ (नि.सं.)। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्व. रूपचंद किरणदेवी सिंघी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र चंद्रप्रकाश तारा सिंघी व सुपौत्र रवि सिंघी, मनीषा सिंघी के सौजन्य से 7 ग्रामीण व ढाणी क्षेत्रों में जरूरतमन्दों को रजाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक व क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि तहसील के भोजलाई ग्राम, जिनरासर, बडाबर, मलसीसर, हेमासर, बोबासर सहित मांडेता ढाणी के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में 191 जरूरतमन्द विद्यार्थियों व ग्रामीणों को रजाईयां उपलब्ध करवाई गई। सर्दी के मौसम में रजाईयां पाकर लाभान्वितों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया, हाजी मोहम्मद, योगेंद्र भोजक, प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, फूलचंद बिजारणिया, मीना पारीक, राजकुमार राठौड़, मुकेश मेघवाल सहित सेवाभावी शिक्षक सतपाल, योगेश, मनीष पारीक, प्रदीप भार्गव, संतोष स्वामी, रामलाल डूडी, भागीरथ राम, बिशनाराम देवडा, पुखराज भार्गव, मेघराज, हज़ारी सिंह, पूनमचंद रेगर, नरेश मीणा आदि ने योगदान दिया।