22 से 26 दिसम्बर तक ब्लॉक व 27 दिसम्बर को होगा जिला स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन

अलवर। कृषि विभाग द्वारा रबी 2022-23 में आईईसी गतिविधियों के तहत अंडर डवलपमेंट ब्लॉक्स में गैर ऋणी कृषकों का आच्छादन (बीमा कवरेज एरिया) बढाने एवं फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किसान पाठशालाओं का आयोजन कराया जाएगा।
कृषि विभाग के उप निदेशक पूरण चन्द मीणा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 22 दिसम्बर को सहायक निदेशक कृषि विस्तार बहरोड में, 23 दिसम्बर को कृषक प्रशिक्षण केंद्र पीएनबी नीमराना व 26 दिसम्बर को राधा किशन मैरिज होम तबेला राजगढ में ब्लॉक स्तरीय किसान पाठशाला तथा 27 दिसम्बर को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अलवर, राजगढ व किशनगढ़बास हेतु कार्यालय आत्मा जगन्नाथ मंदिर (मेला ग्राउंड) अलवर में जिला स्तरीय किसान पाठशाला कार्यक्रम आयोजित होगा ।