विकास कार्यों में नहीं आयेगी धन की कमी: विधायक मेघवाल 

विकास कार्यों में नहीं आयेगी धन की कमी: विधायक मेघवाल 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। विधायक मनोज मेघवाल ने शाम को वाल्मिकी बस्ती में करीब एक करोड़ की लागत से बनी 2 सड़कों का लोकार्पण किया है। विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर रामकिसन फलवाड़िया के घर से माताजी मंदिर तक बनी सीसी सड़क व सरावगी पंप के सामने वाली मुख्य सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि पार्षद रहे स्व. ओमप्रकाश ओपरेटर जब भी मिलते थे, तो वाल्मिकी बस्ती की सड़क की बात जरूर करते थे, आज वो हमारे बीच नहीं है और हम इस सड़क का लोकार्पण कर रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि जो पूरे शहर की सफाई का कार्य करते हैं, उनकी बस्ती में अब अगर पक्की व शानदार सड़क बनी है, तो यह काफी खुशी की बात है। 
 सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि वाल्मिकी बस्ती में डेम बन रहा है, जिससे यहां पर जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और लोगों को राहत मिलेगी। मोहम्मद ईदरीश गौरी ने कहा कि यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि वाल्मिकी बस्ती में भी अब बढ़िया सड़क नजर आने लगी है। विजय ढ़ेनवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग केवल शोर-शराब और विरोध का नाटक करने का ड्रामा करते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस का विधायक और सभापति लगातार जनहित के काम करने में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में उप सभापति अमित मारोठिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, रामावतार शर्मा, मोहनलाल सुराणा, मास्टर दाउद काजी, विजय ढ़ेनवाल, विश्वदेव सियोता सहित अनेक लोग मंचस्थ रहे। संचालन संजय आर्य ने किया। दूसरी ओर कार्यक्रम में पार्षद तरूण सियोता, विजय ढ़ेनवाल आदि ने नई भर्तियां खुलवाने तथा दो से ज्यादा संतान के ऑनलाईन नियम की ढ़ील भर्तियांे में भी दिये जाने की मांग विधानसभा में उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पार्षद मधु बागरेचा, सुनीता रावतानी, ईकबाल खान कायमखानी, जाकिर क्याल, मुकुल मिश्रा, ईरशाद गौरी, आसिफ अली चौहान, अमजद खान कायमखानी, आनंदीलाल प्रजापत सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्रदेश सियोता, बंटी लाखन, मीरां सियोता, गंगाधर बारवासा, श्रवण सियोता, तरूण सियोता, श्यामलाल, वीण वाल्मिकी, प्रहलाद सांखला, दीनदयाल सियोता, समीर पंडित, जगदीश खटीक आदि ने किया। कार्यक्रम में पार्षद रहे स्व. ओमप्रकाश ओपरेटर को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।