अलवर के कन्यादान पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बनेगा

अलवर के कन्यादान पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बनेगा

-नेक कमाई समूह ने किया एक साथ चार बेटियों का कन्यादान

अलवर। नेक कमाई समूह की ओर से डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से अलवर में चार बेटियों का एक साथ कन्यादान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के सचिव अशोक कुमार योगी ने कहा कि बेटी की शादी समाज की ओर से मिलकर अलवर से यहां सामाजिक सरोकार पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास ने कहा कि अलवर तपोभूमि है जिसने पूरे प्रदेश को नई सीख दी है। इन बेटियों को पहले स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना और उनकी शादी में सहयोग करना सराहनीय है। सरकार जरूरतमंद बेटियों की शादी में कई योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है। अलवर जिले में सामाजिक व न्यायिक अधिकारिता विभाग ने सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में यूआईटी के चेयरमैन रहे प्रदीप आर्य ने कहा कि किसी गरीब को आगे बढ़ाने का जिम्मा सामथ्र्यवान लोगों का है जिसमें शिक्षा का दान आवश्यक है।
 शिक्षाविद प्रो. जी.डी. मेहंदीरता ने कहा कि अलवर में जरूरतमंद महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण अधिक से अधिक देना चाहिए। कार्यक्रम में संरक्षक दौलत राम हजरती ने नेक कमाई समूह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समूह दो आत्मनिर्भर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र,ख् चरण पादूका अभियान के तहत जूते व चप्पल वितरण और कन्यादान सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि हम बुजुर्गों के लिए उनको घर बैठे नि:शुल्क भोजन योजना शुरू कर रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी कलब अलवर शौर्य की अध्यक्ष व समाज सेविका दया गोयल ने कहा कि अलवर में सेवा भावी लोग एक मंच पर आकर यहां कुरीतियों और नशे की प्रवृति को मिटा सकते हैं।
कार्यक्रम में संरक्षक मीना तनेजा ने कहा कि नेक कमाई समूह के सदस्य सेवा करके अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हैं कि प्रभु ने हमें इस लायक बनाया और इसके पात्र समझा। कार्यक्रम में विश्वविधालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा, प्रोफेसर डा.पुरुषार्थी समाज के रमेश आहूजा, समाजसेवी अशोक आहूजा, हरीश अरोड़ा, सारिका गोयल, गुरप्रीत सिंह निकका, कार्यक्रम समन्वयक अजय आनंद गोयल, अलवर रोटरी कलब अलवर फोर्ट के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने विचार व्यकत किए। संचालन गुरप्रीत सिंह निकका ने किया। अंत में मुख्य संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने आभार जताया।