फायरिंग के षड़यंत्र में शामिल होने पर रतनगढ़ निवासी दो युवक गिरफ्तार...

फायरिंग के षड़यंत्र में शामिल होने पर रतनगढ़ निवासी दो युवक गिरफ्तार...


तीन फरार आरोपियों पर मुख्यालय ने किया ईनाम घोषित 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। जेडीजे ज्वलैर्स पर फायरिंग के मामले में आज दिनभर पुलिस जाप्ता जेडीजे ज्वैलर्स के इर्द-गिर्द तैनात रहा। कुछ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में भी तैनात रहे। सदर थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड के नेतृत्व में हथियारबंद पुलिस जाप्ता ज्वैलरी फर्म के इर्द-गिर्द दिनभर तैनात रहा। पुलिस हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाये हुए है। 

षडयंत्र के आरोप में रतनगढ़ के दो गिरफ्तार - 
 जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने रतनगढ़ के दो युवकों को षड़यंत्र में शामिल होने पर 120 बी में गिरफ्तार किया है। एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि चिन्हित माफिया जय कंवर के पुत्र राजेंद्रसिंह के यहां पर फायरिंग करने वाला आरोपी करीब 6-7 दिन तक घटना से पहले रूका था। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि यहीं पर वीरेंद्र चारण ने घटना में प्रयुक्त हथियार डिलीवर करवाये थे और ई मित्र से 80 हजार का पेंमेंट भेजते वक्त रूपसिंह भी साथ में था। रूपसिंह और राजेंद्रसिंह को षडयंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। 

तीन आरोपियों पर ईनाम घोषित -
 वहीं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा दिनेश एम एन ने मामले में तीन मुख्य आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया है। मुख्यालय से जारी आदेश में आरोपी वीरेंद्र पुत्र नरेंद्रसिंह चारण, निवासी गांव बोबासर पर 1 लाख का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार आरोपी गोपालदान पुत्र जगदीशदान चारण, लिखमाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासीगण गांव मालासी जिला नागौर पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। आदेश में बताया गया है कि इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या सूचना देने वाले व्यक्ति को पृथक-पृथक ईनाम दिये जायेंगे। 

दो शांति भंग में गिरफ्तार -
 ईधर पवन सोनी को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की पहचान नेमीचंद उर्फ राजवीर जाट, निवासी जाट मंदिर के पास सुजानगढ़ के रूप में हुई। नेमीचंद फिलहाल साउथ अफ्रीका गया हुआ है, जहां से उसने मेल भेजा। नेमीचंद के पिता भंवरलाल जाट को जांच में सहयोग न करने पर धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार बोबासर गांव के निवासी सुरेंद्रसिंह को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।