आज से चार दिन चलेगा संभाग स्तरीय आरोग्य मेला

आज से चार दिन चलेगा संभाग स्तरीय आरोग्य मेला


- मेले में आमजन को दिया जाएगा नि:शुल्क दवा एवं परामर्श
अलवर। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से 23 मार्च से 26 मार्च तक बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के खेल मैदान में प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक, यूनानी, सिेा, हो योपैथी चिकित्सा पर विशाल संभाग स्तरीय आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली 23 मार्च को प्रात: 11 बजे करेंगे।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोग्य मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। साथ ही औषधि व परार्मश भी नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेद, यूनानी, हौ योपेथिक, मर्म चिकित्सा, विशिष्ठ चिकित्सा परामर्श हेतु राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जावेगा। उन्होंने ने बताया कि 24 मार्च से 26 मार्च तक मेला स्थल पर प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास भी कराया जाएगा। मेले में आयुर्वेद प्रकृति परीक्षण एवं खानपान की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन उपायो का प्रदर्शन किया जाएगा। आयुष औषधियों, जड़ी-बूटी उत्पादों व औषधीय पादपों का प्रदर्शन कर जानकारी एवं बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा  विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श, जीवनशैली गत विकार मधुमेह, रक्तचाप, थाईराइड, मोटापा आदि, स्त्री रोग, वृद्धावस्था अन्य रोग आदि की चिकित्सा परामर्श व जानकारी प्रदान की जावेगी। पंचकर्म, क्षारसूत्रा, मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म, जरावस्था, आंचल-प्रसूता आदि के संबंध में परामर्श व जानकारी प्रदान की जावेगी। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेद, यूनानी, हौ योपैथी, योग, मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म चिकित्सा, जलोका क्षारसूत्रा, आंचल प्रसूता, जरावस्था पद्धति से उपचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 24 मार्च व 25 मार्च को मेला स्थल पर सायं 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में 1 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्णप्रशासन संस्कार की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से मेले में ओपीडी की 16 स्टॉल व 15 मेडिकल स्टोर लगाई जाएगी। सौन्दर्य प्रसाधन की स्टॉल उदयपुर की टीम द्वारा व हार्टफु लनेस सेंन्टर की स्टॉल लगाई जाएगी। ग्रीन हाउस के माध्यम से आयुर्वेद औषधियों की जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में जयपुर संभाग के समस्त जिलों के चिकित्सक व क पाण्डर नियमित भाग लेकर चिकित्सकीय परामर्श देंगे।