मैडीकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के विकास एवं सुविधाओं में इजाफे हेतु सभी प्रोजेक्ट तैयार करने के दिए निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय स्थित पीएमओ कक्ष में मैडीकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के उपलब्ध संसाधनों आदि की समीक्षा कर पीएमओ को निर्देश दिये कि सामान्य चिकित्सालय के सुनियोजित विकास, संसाधनों की आवश्यकता, भविष्य को
दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय के विस्तार आदि के संबंध में एक कमेटी गठित कर ओवर ऑल प्रोजेक्ट तैयार करावे ताकि भविष्य में चिकित्सालय के विकास कार्य हेतु प्राथमिकता तय कर कार्य तेजी से कराए जा सके।
जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय की 40 वर्ष पुरानी लिफ्ट की मरम्मत की बजाय नई लिफ्ट लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए नगर विकास न्याय के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि नई लिफ्ट के खरीद कार्य को पूर्ण कर लिफ्ट लगवाए। उन्होंने चिकित्सालय के पीआईसीयू वार्ड एवं अन्य वार्डो हेतु 20 नर्सिंग कर्मचारी एवं 2 दन्त टैक्निशियन प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही उन्होंने सामान्य महिला एवं शिशु चिकित्सालय में 60 नेटवर्क आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने सामान्य चिकित्सालय में पानी आपूर्ति हेतु थ्री फेस ट्यूबवेल व पाइप लाइन की इंटर कनेक्शन हेतु 31 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। सामान्य महिला एवं शिशु चिकित्सालय में आवश्यक सिविल कार्य कराए जाने हेतु 74.68 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की तथा उन्होंने सामान्य चिकित्सालय की साधारण कचरा डिपो के पीछे की टूटी हुई दीवार की मरम्मत हेतु 2.40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि एनएचएम द्वारा सामान्य चिकित्सालय में कराए जाने वाले विद्युत संबंधी कार्य के अतिरिक्त अन्य विद्युत कार्य करावे ।
उन्होंने ईएनटी विभाग हेतु लैपटॉप खरीदने हेतु स्वीकृति प्रदान कर सीएमएचओ को खरीदने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नेत्र विभाग हेतु फेको मशीन कय करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बैठक के सदस्यों की सहमति से सामान्य चिकित्सालय से महिला चिकित्सालय इंटर कनेक्टिंग हेतु बनाए जाने वाले अंडरपास की उपयुक्त जगह चिन्हित करने व इसकी उपयोगिता हेतु एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिये जिनमें नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी एवं चिकित्सा अधिकारी सदस्य रहेंगे।
बैठक में शहर विधायक संजय शर्मा ने मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामान्य चिकित्सालय में स्वीकृत किए गए कार्यों को यथाशीघ्र चालू कराने तथा सामान्य चिकित्सालय में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं मरीजों के लिए सुविधाओं में विस्तार करने के संबंध में सुझाव दिए।
बैठक में नगर परिषद के सभापति धनश्याम गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनिल कच्छावा, यूआईटी के अधिशासी अभियन्ता प्रमोद शर्मा, पीडब्ल्यू के अधिशासी अभियन्ता श्रीराम मीणा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता के. के नारंग, एनएचएम के अधिशासी अभियन्ता बी. एल मीना, डॉ. टेकचन्द, डॉ. अशोक महावर, डॉ. तरूण यादव, डॉ. संजय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।