दीया कुमारी के प्रयासों से राजस्थान को मिली 1154 करोड़ की सौगात, सड़कों का होगा कायाकल्प

दीया कुमारी के प्रयासों से राजस्थान को मिली 1154 करोड़ की सौगात, सड़कों का होगा कायाकल्प

जयपुर। राजस्थान की सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 1154.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिससे प्रदेश की 27 सड़कों का चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। इसके अलावा श्रीगंगानगर में रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये और कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज के लिए राशि स्वीकृत की गई है। 

बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी 
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रयासों से यह राशि केंद्रीय सड़क व अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) और सेतु बंधन योजना के तहत स्वीकृत की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। 

राज्य के 17 जिलों को मिलेगा लाभ  
इस परियोजना से अलवर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और अन्य जिलों की सड़कों का विकास होगा। बेहतर सड़क नेटवर्क से परिवहन सुगम होगा, जिससे व्यापार, कृषि और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। 

दीया कुमारी ने कहा कि यह सौगात राजस्थान के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगी।