शहरी बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने पर जोर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार शहरी बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने और जनसुविधाओं को सशक्त व समावेशी बनाने पर प्राथमिकता से काम कर रही है। उन्होंने विभागीय घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
जयपुर के ट्रेफिक प्रबंधन पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने जयपुर में बढ़ते यातायात भार को देखते हुए प्रभावी ट्रेफिक प्रबंधन योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिद्धी-सिद्धी फ्लाईओवर, सांगानेर एलिवेटेड रोड, और रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की और इन्हें समय पर पूरा करने की बात कही।
हाउसिंग बोर्ड की संपत्तियां हों ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन करने और ई-नीलामी प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए।
रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती
जयपुर विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता बनाए रखने और लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्मिकों के मामलों का शीघ्र निस्तारण
भजनलाल शर्मा ने ईमानदार कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में शहरी विकास से जुड़े मास्टर प्लान, नवाचार, और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव नगरीय विकास वैभव गालरिया ने विभागीय योजनाओं और नवाचारों की जानकारी दी। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे।