टोंक इन्वेस्टर मीट में रामाज् रिसोर्ट के ऑनर मोहित ने एमओयू किया

टोंक इन्वेस्टर मीट में रामाज् रिसोर्ट के ऑनर मोहित ने एमओयू किया

जयपुर टाइम्स 


चाकसू:- (निस.) राइजिंग राजस्थान टोंक इन्वेस्टर मीट में रामाज्  रिसोर्ट के मोहित को किया सम्मिलित किया। वहीं रामाज् रिसोर्ट जयपुर टोंक बॉर्डर के कौथून के पास स्थित है टोंक ज़िले की शान है जानकारी में बताया गया कि रामाज रिसोर्ट में 90 रूम, 3 गार्डन, 2 बैंक्वेट हॉल 10,000 लोगो तक विवाह के लिये जगहाँ उपलब्ध है, यहाँ पर मुस्कान रेस्टोरेंट में प्योर वेज फ़ूड से अपने व्यंजन आप सभी के उपलब्ध है।